जोधपुर : मोबाइल में नेट खत्म करने पर छोटे भाई के सीने में घोंप डाला चाकू, मर्डर कर बिना चिंता के घर से निकला

By: Ankur Fri, 20 Nov 2020 09:46:11

जोधपुर : मोबाइल में नेट खत्म करने पर छोटे भाई के सीने में घोंप डाला चाकू, मर्डर कर बिना चिंता के घर से निकला

परिवार में आपसी मतभेद या विवाद हो ही जाता हैं जो कि बोलचाल मे दिखाई देता हैं। लेकिन कुछ लोगों की मानसिक स्थिति इस विवाद को भयानक रूप दे सकती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जोधपुर में जहां मोबाइल में नेट खत्म करने पर बड़े भाई ने 12 साल की उम्र के छोटे भाई को चाकू घोंपकर मार डाला। फिर उसे रक्तरंजित छोड़ चुपचाप घर से निकल गया। देर रात महामंदिर पुुलिस को सूचना मिली, तब आरोपी भाई को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया। हत्या की वजह आरंभिक तौर पर सामने आई कि हत्यारा बड़ा भाई रमन परिवार का भरण-पोषण करने वाला इकलौता है, जो टेनिस की कोचिंग देकर गुजारा चला रहा था।

पुलिस के अनुसार वह साइको किस्म का भी है। 12 साल के छोटे भाई रॉय ने मोबाइल में नेट खत्म कर दिया था, जिसको लेकर वह नाराज हो गया। फिर छोटे भाई को छत पर ले गया और वहां पर चाकू से सीने पर चार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जब मां और बहिन उसे ढूंढते छत पर पहुंची तो वहां राॅय रक्तरंजित हालत में मिला।

उसे इस हालत में देख मां व बहनें कांप गई। तत्काल उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इनके पिता ने 23 साल पहले किसी जापानी महिला, जो पॉन्डिचेरी की थी, उससे विवाह किया था। इनके कुल पांच बच्चे थे। इनमें परिवार में सबसे छोटे बेटे को उसी के बड़े भाई ने मौत के घाट उतार दिया। पिता काफी समय से खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं।

कार्यवाहक थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि पावटा बी रोड स्थित वीर दुर्गादास कॉलोनी में कैलाशदान चारण किराए पर पत्नी व पांच बच्चों के साथ रहते हैं। 23 साल पहले उन्होंने जापानी महिला से अंतरजातीय विवाह किया था। उनके तीन पुत्रियां और दो पुत्र 23 साल का रमन और 12 साल का रॉय था। रमन बच्चों को टेनिस की ट्रेनिंग देता है, लेकिन उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बुधवार शाम साढ़े छह बजे रमन ने इस वारदात को अंजाम दिया।

इतना बेखौफ, मर्डर कर आराम से घर से निकला, स्टेशन पर पकड़ा

रमन ने छत पर ले जाकर रॉय के सीने में चाकू से चार वार कर दिए। इससे रॉय मौके पर ही ढेर हो गया। फिर रमन घर से बाहर निकल गया। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई और रमन की तलाश की, तब वह रेलवे स्टेशन पर घूमते मिल गया। पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया।

वहीं मृतक रॉय का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के संबंध में मकान मालिक वीर दुर्गादास कॉलोनी निवासी दीपक अरोड़ा की तरफ से महामंदिर थाने में हत्या की रिपोर्ट दी गई। इस पर पुलिस ने रमन को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :

# अलवर : 4 साल की बच्ची ने खोला मां के दुष्कर्म और मौत का राज, भरोसे का कत्ल करती हैं ये घटना

# दिल्ली में कोरोना का तांडव, शवों के अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

# दिल्ली: मास्क नहीं पहनने पर अभी भी वसूला जा रहा है 500 रुपये का जुर्माना, पुलिसवालों को नोटिफिकेशन का है इंतजार

# प्रतापगढ़ : बारात से लौट रही तेज रफ्तार जीप खड़े ट्रक में घुसी, 6 बच्चों समेत 14 की मौत

# दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com